- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सरस्वती शिशु मंदिर नया खुर्सीपार में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह हर्ष एवं प्रसन्नता के साथ मनाया गया…
सरस्वती शिशु मंदिर नया खुर्सीपार में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह हर्ष एवं प्रसन्नता के साथ मनाया गया…

भिलाई। सरस्वती शिशु मंदिर नया खुर्सीपार में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह हर्ष एवं प्रसन्नता के साथ मनाया गया सर्वप्रथम घोष दल के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्थापक बेदूराम वर्मा जी ने किया मुख्य अतिथि श्री दया सिंह जी भिलाई नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता रहे ।विशेष अथिति में कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र दुबे जी सह व्यवस्थापक श्री दिलीप अग्रवाल जी श्री श्रीभगवान अग्रवाल जी श्री अनूप अग्रवाल जी श्री अतुल गर्ग जी श्री आशीष अग्रवाल जी विद्यालय के प्रशासक श्री गणेश मिश्र जी रहे । दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना भारत माता की आरती एवं समूह गान के पश्चात अतिथि परिचय श्री गणेश मिश्र जी ने किया। शारीरिक प्रकट उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें लेक्जिम डम्बल के अतिरिक्त अनेक देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति भैया बहनों के द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि दया सिंह जी ने सरस्वती शिशु मंदिर को एक मंदिर कहां जहां से छोटे-छोटे बच्चे संस्कार युक्त वातावरण में रहकर संस्कारित होकर समाज में आकर अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते है। अध्यक्ष महोदय के आशीर्वचन एवं प्रशासक जी के आभार प्रदर्शन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत साथ संपन्न हुआ ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





