- Home
- Chhattisgarh
- crime
- सुपेला थाना को लगातार दुसरे वर्ष मिला उत्कृष्ट थाना का अवार्ड….
सुपेला थाना को लगातार दुसरे वर्ष मिला उत्कृष्ट थाना का अवार्ड….

सुपेला थाना लगातार दुसरे वर्ष मिला उत्कृष्ट थाना का अवार्ड….
दुर्ग। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग में ध्वाजारोहण करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा में रविशंकर स्टेडिम में ध्वाजारोहण कर सलामी ली इस दौरान जिले में बेहतर करने वाले अलग अलग विभागो से बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियो को सम्मानित किया। वही पुलिस विभाग से लगातार दूसरी बार सुपेला थाना व थाना प्रभारी को उत्कृष्ट थाना व थाना प्रभारी का अवार्ड मिला।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





