• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की भिलाई के उद्योगपतियों ने..

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की भिलाई के उद्योगपतियों ने..

 

रायपुर– भिलाई के उद्योगपतियों द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उद्योग जगत के उद्योगपतियों द्वारा उद्योग की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया गया, साथ  उद्योगपति किन परिस्थितियों में अभी उद्योगों को संचालित कर रहे हैं, लॉकडाउन के तमाम नियमों का पालन कर उद्योगपति द्वारा उद्योगों को संचालित कर रहे हैं, समस्त कर्मचारियों के बारे में उद्योगपति ने बताया कोरोना वायरस से लड़ने तमाम सावधानियां उद्योगपतियों द्वारा बरती जा रही है, उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया उद्योग संचालित करने से पहले लगातार सेनीटाइजर का उपयोग उद्योग में किया गया पूरी सावधानी बरती गई तत्पश्चात उद्योगों को शुरू की गई. उद्योगपतियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहां की दुर्ग भिलाई में बड़े हॉस्पिटल की आवश्यकता है इस समय. इस दौरान उद्योगपति के के झा, अरविंदर सिंह खुराना, निश्चय झा, अंकित मेहता, राहुल कथूरिया समेत कई उद्योगपतियों ने मंत्री से मुलाकात कर उद्योगों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया….

ADVERTISEMENT