• Chhattisgarh
  • politics
  • कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में जुट गई …दुर्ग लोकसभा के समन्यवक पदम कोठारी ने भिलाई जिला कांग्रेस की बैठक ली…

कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में जुट गई …दुर्ग लोकसभा के समन्यवक पदम कोठारी ने भिलाई जिला कांग्रेस की बैठक ली…

भिलाई । विधानसभा में करारी हार को भूलकर अब कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। दुर्ग लोकसभा के समन्यवक पदम कोठारी ने आज भिलाई जिला कांग्रेस की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को फिर एक बार जोश के साथ काम करने की सलाह दी। हालांकि इस दौरान कुछ सदस्यों ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की भी बात कही, लेकिन लोकसभा समन्यवक ने सभी को समझा भी लिया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी पदम कोठारी ने कहा कि एआईसीसी की बैठक के बाद अब वे पहली बैठक लेने भिलाई आए हैं। कार्यकर्ताओं को कई बिंदुओं को समझाया गया है। बीएलए की टीम भी बनेगी और बूथ स्तर पर टीम बनाकर काम किया जाएगा। सभी को मजबूत करने ट्रेनिंग भी दी जाएगी। भिलाई जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि लोकसभा चुनान को लेकर सभी में काफी जोश है और सभी ने एकमत होकर दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया है। बैठक में भिलाई महापौर नीरज पाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद, एमआईसी सदस्य सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT