• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • भाजपा नेता अतुल पर्वत ने भिलाई के मंदिर में किया श्रम दान… लगाया झाड़ू….

भाजपा नेता अतुल पर्वत ने भिलाई के मंदिर में किया श्रम दान… लगाया झाड़ू….

भाजपा नेता अतुल पर्वत ने भिलाई के मंदिर में किया श्रम दान… लगाया झाड़ू….

भिलाई। ( बेहतर संवाद) PM नरेंद्र मोदी  की मंशा अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन से श्री अयोध्या धाम में छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थलों पर स्वच्छता का संकल्प है।इसी संकल्प को निभाते हुए आज भिलाईकैन डू के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता अतुल पर्वत ने अपने युवा साथियों के साथ भिलाई डीपीएस चौक भिलाई के मेन रोड स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।इस अवसर पर राम कुमार , राहुल दीक्षित , अवि गुप्ता , शुभम् भाई , विकी भाई , नवजोत सिंग आदि उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT