- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त निमंत्रण,अक्षत एवं कलश सम्मान पूजा अर्चना कर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारो से व्यक्तिगत मिलकर निमंत्रण दिया गया…
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त निमंत्रण,अक्षत एवं कलश सम्मान पूजा अर्चना कर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारो से व्यक्तिगत मिलकर निमंत्रण दिया गया…

भिलाई । विश्व हिन्दू परिषद् के दिशा निर्देशानुसार,राम भक्त समिति, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त निमंत्रण,अक्षत एवं कलश सम्मान पूजा अर्चना कर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारो से व्यक्तिगत मिलकर निमंत्रण दिया गया। 22 जनवरी को दीपक उत्सव मनाने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री संतोष कुमार पाराशर ने बताया कि आगामी 22जनवरी को सम्पूर्ण इस्पात नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा तथा श्री पाराशर ने इस शुभ अवसर पर सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों मे कम से कम 5दीपक अवश्य जलाएं। इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रशांत क्षीरसागर ने बताया कि 22जनवरी को प्रभातफेरी निकाली जाएगी और श्री राम जलूस निकाला जाएगा। निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान रामभक्त एस.के.भोई, जगबंधु, रोहित कुमार, राव, राकेश साहू, प्रशांत क्षीरसागर संतोष पाराशर आदि उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





