- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- कामर्स गुरू खुब्बी सर को मिली नई जवाबदारी वैशाली नगर विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि का भी सम्हालेंगे दायित्व…
कामर्स गुरू खुब्बी सर को मिली नई जवाबदारी वैशाली नगर विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि का भी सम्हालेंगे दायित्व…

कामर्स गुरू खुब्बी सर को मिली नई जवाबदारी वैशाली नगर विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि का भी सम्हालेंगे दायित्व…
भिलाई नगर । विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा में कामर्स गुरू खुब्बी सर को वैशाली नगर क्षेत्र के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक रिकेश सेन द्वारा इस संबंध में जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार खूबलाल साहू (खुब्बी सर) वैशाली नगर विधानसभा की सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट्स और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संचालित कोचिंग संस्थान सहित ट्यूटर एकेडमी का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थी हित और विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा अनुरूप मार्गदर्शन के आलावा कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निर्धन विद्यार्थियों को भी सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





