- Home
- Chhattisgarh
- crime
- politics
- यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमो का पालन ना करने वाले बस चालको पर सयुंक्त कार्यवाही की गई…
यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमो का पालन ना करने वाले बस चालको पर सयुंक्त कार्यवाही की गई…
यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमो का पालन ना करने वाले बस चालको पर सयुंक्त कार्यवाही की गई…
07 एम्बुलेंस एवम 02 बस ,04 अन्य जो बिना परमिट , बिना फिटनेस के चला रहे थे उनको जप्त किया गया…
बिना वर्दी,बिना परमिट,बिना टैक्स, फिटनेस, बीमा ,यातायात नियमों का पालन ना करने वाले बस चालको पर की गयी कार्यवाही…
पूर्व में बस एवम ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी एवम मीटिंग लेकर समझाईश भी दी गई थी….
57 बस मालिको पर मोटर विहकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुऐ 45300 रुपए अर्थदंड वशुल कीया गया…
यह संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगा…
राम गोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बस एवम ऑटो चालकों को समझाईश देने एवम जिले की यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दिये गये निर्देश के परिपालन पूर्व में सतीष ठाकुर सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा बस चालकों एवम ऑटो चालकों की मिटिंग लेकर यातायात व्यवस्था एवम नियमों का पालन करने समझाईश दी गयी थीं एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई ,जिस पर पूर्व में यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी । इसी प्रकार आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग एवम परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ बिना वर्दी , बिना परमिट , अधिक सवारी , धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुऐ 44 बस मालिको पर 45300 रूपए अर्थ दंड वसूल किया गया और साथ ही 07 एंबुलेंस ,02 बस, एवम 04 अन्य जो बिना परमिट , बिना फिटनेस , बिना टैक्स पटाए संचालन किया जा रहा था जिसे परिवहन विभाग द्वारा जप्त किया गया। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग कि यह संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगा।