- Home
- Chhattisgarh
- health
- politics
- श्री रमेश चंद फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप…
श्री रमेश चंद फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप…
श्री रमेश चंद फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप…
भिलाई । श्री रमेश चंद फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम के तत्वाधान में दिनांक 24 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10:00 से 1:00 तक निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया है । इस मेडिकल कैम्प में परामर्श तथा पैथोलॉजी जांच के साथ की शुगर , रक्त जांच, सिकलिंग जांच,बीपी जांच संपूर्ण रूप से निशुल्क रहेगी ।इस कैंप में डॉक्टर मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ स्नेह बोथरा रक्त जनित एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अंशुल मोदी जनरल मेडिसिन ,डॉक्टर दीपिका मोदी दंत रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर रचना जैन बाल्य व शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नितेश जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ वीणा चंद्राकर कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं होम्योपैथी स्किन केयर एवं लेजर ट्रीटमेंट विशेषज्ञ, अपनी सेवाएं देंगे इस कैंप में दवाई तथा विशेष पैथोलॉजी जांच पर विशेष छूट भी रखी गई है। इस कैंप के बारे में डॉक्टर मानसी गुलाटी ने बताया कि इस तरह के निशुल्क कैम्प वह समय-समय पर आयोजित करते हैं और इस कैंप में रक्त जनित रोग तथा के विभिन्न प्रकार के कैंसर की सलाह एवं परामर्श भी निशुल्क है l
इस कैंप में और सुविधा से बचने के लिए 9752411 531 में कॉल करके रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।