- Home
- Chhattisgarh
- social news
- लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा हाईटेक हॉस्पिटल में वृक्षारोपण किया गया…
लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा हाईटेक हॉस्पिटल में वृक्षारोपण किया गया…

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा हाईटेक हॉस्पिटल में वृक्षारोपण किया गया।इसमें हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गए। प्रत्येक वृक्ष की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगवाया गया। उक्त कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन रश्मि लाखोटिया,जोन चेयरपर्सन नम्रता चाने, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, प्रेसिडेंट अंजू अग्रवाल,सचिव शालिनी सोनी कोषाध्यक्ष रश्मि गेडाम एवं पास्ट प्रेसीडेंट संध्या अग्रवाल, मीना सिंह,एवं अंजना श्रीवास्तव ,शोभा डोगरे, शोभा जाम्बुलकर भी उपस्थित थी ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





