- Home
- Chhattisgarh
- politics
- CM साय से दया की पहली मुलाकात…गुलदस्ता देकर बधाई दी…
CM साय से दया की पहली मुलाकात…गुलदस्ता देकर बधाई दी…

CM साय से दया की पहली मुलाकात…गुलदस्ता देकर बधाई दी….
भिलाई । भाजपा पार्षद, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने रायपुर में CM विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दया सिंह ने गुलदस्ता भेंट करते हुए सीएम बनने की बधाई दी। साथ ही भिलाई आने का आमंत्रण दिया।
दया सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बन गई है। प्रदेश के मुखिया का चयन भी हो गया है। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस जीत की खुशी भाजपाइयों में जबरदस्त देखने को मिल रही है। दया ने कहा, विष्णुदेव साय का भिलाई से गहरा नाता रहा है। वे हर साल सावन सोमवार के अवसर पर राजराजेश्वरी मंदिर आते हैं और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





