• Chhattisgarh
  • politics
  • मुख्यमंत्री के गृह गाँव बगिया में उत्सव का माहौल, आतिशबाजी कर क्षेत्रवासी कर रहे अपनी खुशियों का इजहार…

मुख्यमंत्री के गृह गाँव बगिया में उत्सव का माहौल, आतिशबाजी कर क्षेत्रवासी कर रहे अपनी खुशियों का इजहार…

मुख्यमंत्री के गृह गाँव बगिया में उत्सव का माहौल,

आतिशबाजी कर क्षेत्रवासी कर रहे अपनी खुशियों का इजहार…

रायपुर । विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद से ही पूरे जशपुर जिले मे उत्सव का माहौल है। गांव-गांव में गीत, नृत्य और आतिशबाजी कर लोग अपनी खुशियों का इजहार कर रहे है।

श्री विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगाँव, बगीचा, फरसाबहार सहित जिले भर के ग्रामीण अंचल से लोग जशपुर के माटी पुत्र विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने की खुशियाँ मना रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक, लोक गीतों की धुन मे नृत्य का दौर चल रहा है। उत्साहित महिला और पुरुष संगीत की धुन मे नृत्य मे जुटे हुए हैं।

ADVERTISEMENT