• Chhattisgarh
  • Nigam
  • सर्कुलर मार्केट होगा व्यवस्थित, पार्किंग एवं शौचालय भी बनेगा… आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ किया मार्केट का भ्रमण…

सर्कुलर मार्केट होगा व्यवस्थित, पार्किंग एवं शौचालय भी बनेगा… आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ किया मार्केट का भ्रमण…

सर्कुलर मार्केट होगा व्यवस्थित, पार्किंग एवं शौचालय भी बनेगा…
आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ किया मार्केट का भ्रमण…

भिलाईनगर। निगम भिलाई क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट, सब्जी मण्डी, पावर हाउस में सड़क एवं नाली का संधारण, ट्राॅफिक नियंत्रित करने पार्किंग एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा। भिलाई शहर के इस बड़े मार्केट में मूलभूत सुविधा की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा वाहन आवागमन को दुरूस्त करने आयुक्त ने सम्पूर्ण मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर मार्केट की समस्या से अवगत हुए।आयुक्त रोहित व्यास सुबह पावर हाउस के सर्कुलर मार्केट पहुॅचे और व्यापारी संघ के पदाधिकारी तथा अधिकारियों के साथ सीएसपी कार्यालय नंदनी रोड से सब्जी मण्डी को जाने वाले सड़क की चैड़ाई बढ़ाने, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की व्यवस्था को देखा। आयुक्त सर्कुलर मार्केट का भ्रमण करते हुए मार्केट के बीच में बने प्रसाधन को देखने पहुॅचे व्यापारी संघ के पदाधिकारियो ने आयुक्त श्री व्यास को जानकारी देते हुए बताया की यह मार्केट भिलाई का पुराना एवं बड़ा मार्केट है, इसलिए पुराने शौचालय का संधारण आवश्यक है। जिस पर आयुक्त ने साथ चल रहे जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा को मार्केट के पुराने शौचालय को नवीन स्वरूप देने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जर्जर प्रसाधन के स्थान पर नया प्रसाधन शौचालय का निर्माण किया जा सके। पावर हाउस जवाहर मार्केट मुख्य मार्ग तथा अनाज मण्डी से सब्जी मण्डी को जोड़ने वाले सड़क का संधारण तथा सी.सी.रोड बनाये जाने के निर्देश अभियंता को दिये। मार्केट के व्यापारियो ने मार्केट में नाली की सफाई तथा पेयजल हेतु नल कनेक्शन की मांग रखे जिस पर आयुक्त ने कहा की आप व्यापारीगण निगम का सहयोग करे, नाली के उपर स्लेब डालकर सभी दुकानदार नाली बंद कर दिये है, उसे आप खोल दिजिये निगम का सफाई अमला नियमित रूप से नाली की सफाई करेगा तथा बरसाती पानी सड़क पर नहीं आयेगा,उन्होने कहा कि पेयजल के लिए व्यापारी सार्वजनिक नल कनेक्शन हेतु स्थल चिन्हित कर दे जहां पर निगम द्वारा शीघ्र ही नल कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसके अलावा मार्केट से लगे हुए वार्ड 36 श्याम नगर के स्कूल के पास खाली स्थान पर व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए पार्किंग सुविधा बनाए जाने की मांग पर आयुक्त ने ड्र्राइंग डिजाइन बनाने जोन 03 के अभियंता को निर्देशित किए। भ्रमण में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, वेशराम सिन्हा, उप अभियंता शंकरसुमन मेश्राम, एक्का, अर्पित बंजारे, पार्षद विनोद चेलक, अजय भसीन, विशाल छाबड़ा, सुनील मिश्रा, शंकर सचदेव, सौरभ सिंह, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, राजीव गुप्ता, प्रेम उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT