• Chhattisgarh
  • education
  • sports
  • स्वरुपानंद महाविद्यालय के खुशाल पटेल गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग मेन का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय चैम्पीयन बना…

स्वरुपानंद महाविद्यालय के खुशाल पटेल गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग मेन का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय चैम्पीयन बना…

स्वरुपानंद महाविद्यालय के खुशाल पटेल गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग मेन का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय चैम्पीयन बना…


भिलाई । स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के छात्र खुशाल पटेल बीए प्रथम वर्ष ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, स्तरीय अंर्तमहाविद्यालय वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टींग प्रतियोगिता 2023 शासकीय दिग्विजय पी.जी. महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा आयोजित 59 किलो वर्ग में स्काट, बेंचप्रेस एवं डेड लिफ्ट में कुल 577 किलो वनज उठाकर गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग मेन (विश्वविद्यालय चैम्पीयन) का खिताब हासिल किया है साथ ही महाविद्यालय के छात्र मयंक सोनी ने 120 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल डेड लिफ्ट में कुल 755 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। ज्ञात हो कि दोनों ही छात्र खुशाल पटे पूर्व में एशिया कप में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है एवं मयंक सोनी जूनियर नेशनल में 3 बार सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है।
दोनों छात्रों के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन करने पर गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी के चेयर मेन श्री आई पी. मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, क्रीडा अधिकारी एमएम तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ADVERTISEMENT