- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग… 40 से 50 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक….
भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग… 40 से 50 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक….

भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग… 40 से 50 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक….
भिलाई ब्रेकिंग। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत शंकर नगर छावनी स्थित एक लकड़ी के फैक्ट्री में भीषण आग लग गई… आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है…. फैक्ट्री मालिक ने बताया 40 से 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया… वही आग को बुझाने के लिए चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर जुटी रही… फिलहाल आग इतनी भीषण थी कि अभी भी फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने का कार्य दमकल विभाग के द्वारा की जा रही है… आग की सूचना पर जामुल थाना सहित आसपास की फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंच गई… घटना देर रात की आज जैसे ही लगी मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई… मोहल्ले के ही लोगों ने दमकल विभाग व फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी…. शंकर नगर स्थित संतोष फर्नीचर लाइट इंडस्ट्रीज एरिया की घटना…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





