- Home
- Chhattisgarh
- politics
- शपथ फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह…
शपथ फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह…

शपथ फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह…
भिलाई । शपथ फाउंडेशन भिलाई का दिवाली मिलन समारोह नेहरू नगर भिलाई में शपथ फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक वीरेंद्र सतपथी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। साथ ही शपथ फाउंडेशन के संरक्षक अनिल शुक्ला का जन्मदिन शपथ परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में शपथ फाउंडेशन के संरक्षक रमेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष अशोक गुप्ता,महासचिव अमिताभ भट्टाचार्य,स्वयं सिद्धा संस्था की अध्यक्ष डॉ सोनाली चक्रवर्ती ,शपथ फाउंडेशन के उर्मिला उपाध्याय,रश्मि सागर,कल्पना स्वामी,पुष्पा पटेल,रूखमणी वर्मा,संगीता शुक्ला,पुष्पा भट्टाचार्य, स्वेता ताम्रकार,प्रीति गुप्ता,विकाश जैसवाल,कन्हैया चुरहे,जितेंद्र हसवानी,अभिजीत पारख,मोहन राव,अरविंद तिवारी,सुनील यादव,मोहसिन अली, के एस जैसवाल, सूरज साहू ,हनी आवडे आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।कार्यक्रम में आगामी 2 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले थैंक यू भिलाई कार्यक्रम को भिलाई टाउन शिप में भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया । समारोह में उपस्थित वीरेंद्र सतपथी,अशोक गुप्ता, डॉ सोनाली चक्रवर्ती ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अमिताभ भट्टाचार्य तथा आभार प्रदर्शन अनिल शुक्ला ने किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






