• Chhattisgarh
  • politics
  • राष्ट्रीय इंटक के महासचिव ने दिया विधायक को समर्थन, उनके साथ उतने चुनाव प्रचार में…

राष्ट्रीय इंटक के महासचिव ने दिया विधायक को समर्थन, उनके साथ उतने चुनाव प्रचार में…


राष्ट्रीय इंटक के महासचिव ने दिया विधायक को समर्थन, उनके साथ उतने चुनाव प्रचार में
देवेंद्र यादव की सभा में हजारों की भीड़, जनता ने जताया विश्वास…


भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार जनसंपर्क कर रहे है। हर वार्ड और सेक्टर में विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। इसके अलावा वार्डों में सभा भी ले रहे है। उनके विश्वास यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे है, जो विधायक के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। वहीं देर रात तक चल रही विधायक श्री यादव की सभाओं में में सिर्फ ​देवेंद्र यादव को सूनने, उनसे मिलने के लिए हजारों की संख्या में लोग का हुजुम जमा हो रहा है। ऐसा ही आज 10 नवंबर को भी देखने को मिला।
शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक श्री यादव सेक्टर 6,सेक्टर 1, सेक्टर 10, सेक्टर 4 में विश्वास यात्रा निकाले। इस विश्वास यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला। लोग अपने घरों से निकल कर विधायक को आशीर्वाद दिए,


राष्ट्रीय इंटक के महासचिव ने दिया पूरा समर्थन
भिलाई नगर से कांग्रेस के गद्दावर प्रत्याशी व विधायक देवेंद्र यादव को जनता का समर्थन मिल रहा है। साथ ही उनके समर्थन में राष्ट्रीय इंटक के महासचिव व प्रदेश इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार सिंग भी मैदान में उतने। संजय ​सिंग ने देवेंद्र यादव को अपना और अपने पूरी संगठन की ओर से समर्थन दिया। साथ ही उनके साथ बैठक कर कार्याकर्ताओं के साथ मिलकर बैठक की और कहा कि राष्ट्रीय इंटक और प्रदेश इंटक का उन्हें पूरे समर्थन है। वे सब उनके साथ है और आगे भी रहेंगे।

ADVERTISEMENT