- Home
- Chhattisgarh
- मुन्ना पांडे, सोभा राम साहू, पूर्णिमा ठाकुर एवम पप्पू चंद्राकर सहित 32 निष्कासित नेताओं की वापसी…
मुन्ना पांडे, सोभा राम साहू, पूर्णिमा ठाकुर एवम पप्पू चंद्राकर सहित 32 निष्कासित नेताओं की वापसी…
मुन्ना पांडे, सोभा राम साहू, पूर्णिमा ठाकुर एवम पप्पू चंद्राकर सहित 32 निष्कासित नेताओं की वापसी
सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करने के निर्देश- महामंत्री प्रेमलाल
रितेश सेन ने गमछा पहनकर किया सभी का स्वागत
भिलाई-भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश महामंत्री, वैशाली नगर प्रभारी बिहार विधायक अरुण प्रसाद सिंह, वैशाली नगर भाजपा प्रत्यासी रिकेश सेन, महामंत्री प्रेमलाल साहू एवं योगेंद्र सिंह ने प्रदेश नेतृत्व के अनुमति से आज निष्कासित एवं निलंबित कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आवेदनों पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की पुनः सदस्यता दी गई सदस्यता देते हुए जिले के महामंत्री प्रेमलाल साहू ने निलंबित एवं निष्कासित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पार्टी हित पर कार्य करें एवं पार्टी ने जो पुनः आप पर विश्वास जताया है उसे विश्वास पर कायम रहते हुए भाजपा को विधानसभा मे विजय दिलाने का संकल्प ले। अश्वनी यादव, खिलेश्वरी ढलेन्द्र, श्रीमती ज्योति यादव, झगगर यादव,असपुरन चौधरी, कुमारी बिंदु शर्मा, कमलेश हिरवानी, हरि शंकर यादव, श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर, मुरली धर गुल्हने, विमलेश जैन,अजय उपाध्याय, मुकेश पांडे, रंग बहादुर सिंह, ममता शर्मा, योगेंद्र पांडे, पुरेंद्र साहू, सुनंदा चंद्राकर, दीपक चंद्राकर पप्पू, नरेंद्र कुमार बंधे , कृष्णा टंडन, मिलन कुमार चंद्राकर, संध्या बया, लोहिदास, राजदीप नागदेव, रत्नाकर सोना, बासुमति सोना, राजेंद्र कुमार सोनी, निशु पांडे,सोहनलाल देवांगन धर्मिंद देवागन,राजीव चौबे, सोभा राम साहू, सतरूपा निर्मलकर, ऐन अरुण, सोहनलाल साहू, युवराज बांधे, बिंदु शर्मा, कि भाजपा में पुन वापसी हुई उपयुक्त अधिकृत जानकारी मीडिया प्रभारी ठाकुर रणजीत सिंह द्वारा दी गई इस अवसर पर मुख्यरूप से महेश वर्मा शिव सागर मिश्रा, विजेंद्र सिंह, विजय जेसवाल, मनोज तिवारी, विजय शुक्ला ,उपस्थित थे।