• Chhattisgarh
  • politics
  • विधायक देवेंद्र यादव ने दी क्रिकेट प्रेमी को एक और बड़ी सौगात सेक्टर 10 में बनाया गया क्रिकेट बॉक्स जहां प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी…

विधायक देवेंद्र यादव ने दी क्रिकेट प्रेमी को एक और बड़ी सौगात सेक्टर 10 में बनाया गया क्रिकेट बॉक्स जहां प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी…

विधायक देवेंद्र यादव ने दी क्रिकेट प्रेमी को एक और बड़ी सौगात
सेक्टर 10 में बनाया गया क्रिकेट बॉक्स जहां प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी…


भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार शहर में कई विकास कार्य करवा रहे हैं। मूलभूत जरूरी सुविधाएं सड़क,नाली, पानी, गार्डन के अलावा शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए भी लाखों रुपए के विकास कार्य करवाएं हैं। क्रिकेट स्टेडियम, फुटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल ग्राउंड बना रहे हैं। इसी कड़ी में भिलाई के क्रिकेट प्रेमियों और भावी खिलाड़ियों को विधायक श्री यादव ने आज बड़ी सौगात दी।
सेक्टर 10 में एक्सट्रोटर्फ युक्त क्रिकेट बॉक्स बनवाया गया है। जिसका आज विधायक ने लोकार्पण किया और खेल प्रेमियों को इसे सौंपा। यहां भावी खिलाड़ी अपने खेल का नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं। जहां विधायक श्री यादव ने लोकार्पण करने के साथ खुद भी अपने खेल प्रतिभा की प्रैक्टिस किए और बल्ला घुमाकर दो तीन बॉल पर चौका-छक्का आजमाए। ​इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि बहुत ही सुंदर और सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बना है। ​यहां खेलने आने वाले खिलाड़ियों को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। भिलाई एजुकेशन हब केसाथ ही स्पोर्टस हब भी है। यहां के खिलाड़ी देश दुनिया में अपनी खेल प्रतिभा से भिलाई और प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं। उन्ही की उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ ही इसका लोकार्पण किया गया है।

45 लाख से बन कर तैयार
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से 45 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 10 वार्ड 65 सड़क 4 और 5 के बीच में शांति बेकरी के सामने बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग आधे से ज्यादा काम हो भी गया है और बचा हुआ काम इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। यह एक मिनी स्टेडि​यम की तरह ही होगा। जहां स्ट्रोटर्फ होगा, चारो ओर नेट लगा होगा। यह क्रिकेट खिलाड़ी के प्रैक्टिस करने का प्रमुख जगह होगा।

ADVERTISEMENT