• Chhattisgarh
  • health
  • सेवक फाउंडेशन की मदद से आशीर्वाद ब्लड बैंक मे डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स निःशुल्क : जायसवाल

सेवक फाउंडेशन की मदद से आशीर्वाद ब्लड बैंक मे डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स निःशुल्क : जायसवाल

सेवक फाउंडेशन की मदद से आशीर्वाद ब्लड बैंक मे डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स निःशुल्क : जायसवाल

भिलाई । जिले मे बढ़ते डेंगू के मरीजों और उनमे लगने वाले प्लेटलेट्स (rdp) की अधिकता को देखते हुए जिले की ही समाज सेवी संस्था सेवक जन फाउंडेशन के संयोजक व् आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल ने यह घोषणा की है की सभी डेंगू मरीजों को अवश्यकता अनुसार प्लेटलेट्स (RDP) बिलकुल निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा, चूँकि डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे है और उन सभी को इलाज के अलावा प्लेटलेट्स काउंट गिरने की स्थिति मे प्लेटलेट्स ट्रांसन्फूसन की जरुरत पडती है, किसी किसी मरीज को लगभग 4 से 8 यूनिट तक या उससे भी ज्यादा प्लेटलेट्स लग जाता है, जायसवाल ने आगे बताया की फाउंडेशन के द्वारा लगातार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले संस्थाओ एवं रक्तदाताओं से आग्रह कर उनसे रक्तदान कराया जा रहा जिससे समय पर सभी को प्लेटलेट्स की पूर्ति किया जा सके, आगे उन्होंने बताया की एक यूनिट रेंडम डोनर प्लेटलेट्स मे 60 ml रहता है और इस एक यूनिट से लगभग 5500-10000/μl तक प्लेटलेट्स काउंट की वृद्धि होती है ।

ADVERTISEMENT