- Home
- Chhattisgarh
- politics
- विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सभी समाज के भवनों का होगा निर्माण…
विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सभी समाज के भवनों का होगा निर्माण…
विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सभी समाज के भवनों का होगा निर्माण
गायत्री प्रज्ञा पीठ हुडको में 6 लाख की लागत से बनेगा डोम शेड
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं। इस प्रगति यात्रा के दौरान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोज लाखों की सौगात दे रहे हैं। हर वार्ड में लाखों का विकास कार्य करवा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक देवेंद्र यादव गत दिनों जब प्रगति यात्रा कर रहे थे। तब कुछ समाज प्रमुखों से भी मिले थे।
जिन्होंने अपने समाज के भवन के लिए मांग की थी। विधायक श्री यादव ने समाज प्रमुखों की मांगों को बड़ी गंभीरता से लिया और उस पर पहल की। इसी कड़ी में 28 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव ने पवार समाज, सिन्हा समाज, गंधर्व समाज, नाई समाज को बड़ी सौगात दी। सभी समाज का सामाजिक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए पहल करते हुए आज सभी समाज के सामाजिक भवन के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। समाज प्रमुखों के हाथों के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्मपन करवाया गया। इस दौरान समाज के सम्मानित नागरिकों ने विधायक देवेंद्र यादव की सराहना करते हुए कहा कि युवा विधायक देवेंद्र यादव काफी उर्जावार है। जो अपनी जिम्मेदारियों को बड़ी इमानदारी और निष्ठा से करते है। सामाजिक भवन की सौगात हो या शहर के विकास की बात। विधायक देवेंद्र यादव ने पूरी निष्इा से शहरवासियों के लिए काम किया है। इसके लिए हम सभी उनका साधूवाद करते है। विधायक श्री यादव पहले विधायक है, जो नि:स्वार्थ भाव से सभी समाज के लिए काम कर रहे हैं। उनकी विनम्रता और सादगी सब का दिल जीत लेती है। इनसे मिलकर ऐसा लगता है वे विधायक नहीं हमारा अपना बेटा है। विधायक श्री यादव ने समाज प्रमुख और बड़े बुजुर्गों को प्रमाण किए और कहा कि आप सब का आशीर्वाद और प्रेम ही है जिससे मुझे शक्ति मिलती है। आप सब के आशीर्वाद से ही मैं यहां हूं। आप लोगों को जो प्यार हैं, यही मेरी पूंजी है। हमेंशा यही प्रेम बनाएं रखिएगा ।
इन विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
10 लाख से पवार समाज का भवन निर्माण किया जाएगा।
25 लाख की लागत से सिन्हा समाज का भवन निर्माण किया जाएगा।
8 लाख की लागत से गंधर्व गाड़ा समाज के भवन का निर्माण किया जाएगा।
रनाई समाज का सामुदायिक भवन बनाया जाएगा
गायत्री प्रज्ञा पीठ हुडको में 6 लाख की लागत से डोमशेड बनाया जाएगा।