- Home
- Chhattisgarh
- politics
- इंद्रजीत सिंह छोटू का धुंआधार जनसंपर्क… लगातार कर रहें वैशालीनगर में की जानता से मुलाकात….
इंद्रजीत सिंह छोटू का धुंआधार जनसंपर्क… लगातार कर रहें वैशालीनगर में की जानता से मुलाकात….
इंद्रजीत सिंह छोटू का धुंआधार जनसंपर्क… लगातार कर रहें वैशालीनगर में की जानता से मुलाकात….
भिलाई । विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल जल्द बजने वाला है लगातार भाजपा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं… हाल ही में भिलाई नगर में प्रियंका गांधी वाड्रा की विशाल जनसभा हुई थी…वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । दुर्ग जिले में भी चुनाव लड़ने इच्छुक उम्मीदवार लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे हैं…उसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित यदुवंशी भवन में यादव समाज से स्नेहिक मुलाकात इंद्रजीत सिंह छोटू ने की । बता दे आपको इंद्रजीत सिंह छोटू ने जिला अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस को वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव लड़ने आवेदन प्रस्तुत किया…यादव समाज के लोगों में जगन्नाथ यादव ,बीपी सिंह ,आर एन यादव ,जय गोवंडा यादव ,रविन्द्र यादव , राहुल यादव , रौनक यादव, प्रद्युमन यादव . रामप्रीत यादव,.फूलचंद यादव व अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहें। एवं रामलाल चौधरी के सेक्टर 2 स्थित निवास में युवा यादव समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक वीरेंद्र यादव , धर्मेंद्र यादव , अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष महेंद्र यादव , अखिलेश यादव , रविंद्र यादव , महासचिव उमानाथ , राज नारायण यादव , हरिंदर यादव , डॉक्टर सुरेंद्र यादव , हरीश यादव सहित अन्य उपस्थित सामाजिक व्यक्तियों से लिट्टी चोखा कार्यक्रम में सार्थक चर्चा व भेट मुलाक़ात कर सभी का आशीर्वाद ,मार्गदर्शन प्राप्त किया। एवं एक मत में सभी ने अपना समर्थ देने का विश्वास दिलाया ,आप सभी से मिले इस स्नेह के लिए आप सभी का आभार जताया….