- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई के इस बैंक में लगी आग… दमकल कर्मी मौके पर..
भिलाई के इस बैंक में लगी आग… दमकल कर्मी मौके पर..

भिलाई के इस बैंक में लगी आग… दमकल कर्मी मौके पर..
भिलाई । भिलाई के टाउनशिप के सेक्टर 1 स्थित एसबीआई बैंक SME ब्रांच के ऊपर सर्वर रूम में लगी आग ,7:30 बजे सर्वर रूम से धुवा उठता देख गार्ड ने बुलाया फायर ब्रिगेड , बताया जा रहा है शार्ट सर्किट से लगी आग, 2 फायरब्रिगेड से बुझाई जा रही आग, फिलहाल आग पर काबू पाने का कार्य फायर ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भट्टी थाने से पुलिस बल भी तत्काल घटनास्थल पर मौजूद… फिलहाल क्या नुकसान हुआ है उसका अनुमान लगाया नहीं जा सकता है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





