- Home
- Chhattisgarh
- crime
- politics
- खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से डेट लोग…. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश शाम से डेट… साथ देने सांसद भी पहुंचे…..
खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से डेट लोग…. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश शाम से डेट… साथ देने सांसद भी पहुंचे…..
खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से डेट लोग…. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश शाम से डेट… साथ देने सांसद भी पहुंचे…..
भिलाई । खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से ज्यादा धरने पर बैठे लोगों के लिए सिख समाज ने लंगर की व्यवस्था की है शाम होती ही यहां टेंट लगाया गया। जिले में पहली बार ऐसा हुआ कि इतना लंबा थाने का घेराव चल रहा है। शाम 5 बजे से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे धरना देने जमीन पर बैठे हैं और अब उनका साथ देने सांसद विजय बघेल भी यहां पहुंच चुके हैं। इधर थाने में सुबह से तैनात आधा दर्जन थाना प्रभारी के साथ पुलिस के अधिकारी और जवानों के लिए भी थाने में ही भोजन की व्यवस्था की गई है। क्योंकि जब तक प्रदर्शन जारी रहेगा तब तक पुलिस बल भी यहां मौजूद रहेगा।सांसद विजय बघेल ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिवार के साथ है और सिख समाज अगर प्रदेश बंद भी करता है तो वह और भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और मुख्यमंत्री के कानों में जु तक नहीं रहेंगे। यहां तो वह अपने नेता के स्वागत की तैयारी में लगे हैं उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं।