- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- अतुल के जन्मदिवस पर बधाई देने लगा रहा तांता…
अतुल के जन्मदिवस पर बधाई देने लगा रहा तांता…

अतुल के जन्मदिवस पर बधाई देने लगा रहा तांता…
भिलाई। भिलाई के युवा भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने आज अपने जन्मदिन की शुरूवात धार्मिक स्थलों में माथा टेककर व छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनके साथ अपने जन्मदिन की खुशियां साझा की। बधाई देने लोगों का लगा रहता तांता…साथ ही वे दिव्यांग बच्चे व दृष्टिबाधित बच्चों के बीच भी पहुंचकर अपने जन्मदिन का केक काटे व उन्हें मिठाईयां अपने हाथों से बांटी।
सुबह अपनी माताजी का आर्शीवाद लेने के बाद सबसे पहले गुरूद्वारा नानक सर नेहरूनगर में श्री पर्वत पहुंचे। और उन्होनें श्री गुरूग्रंथ साहेब के सामने माथा टेका व छग के लोगों के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात वे लंगर हाल पहुंचे वहां बैठै श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। व श्रद्धालुओं के जूठे बर्तन भी उन्होंने धोये। उसके बाद वे सीधे सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां पर भीउन्होंने माथा टेका सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर के विद्धवान पंडितों से भी आर्शीवाद लिया। विद्धवान पंडितों से लड्डुओं का भोग भी लगवाया।
नेहरू नगर स्थित आर्शीवाद ब्लड बैंक भी पहुंचे। वहां संचालक विकास जायसवाल व उनकी युवा टीम के द्वारा अतुल पर्वत का केक काटकर उनके जन्मदिन की उन्हेें बधाईयां दी। ब्लड बैंक संचालक श्री जायसवाल ने प्रतीक चिन्ह स्वरूप त्रिशूल व भागवत गीता व एक गमछा उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





