- Home
- Chhattisgarh
- crime
- social news
- खाकी की चौपाल…खेतों में….ग्रामीण महिलाएं कृषि क्षेत्र के विकास में….
खाकी की चौपाल…खेतों में….ग्रामीण महिलाएं कृषि क्षेत्र के विकास में….

खाकी की चौपाल…खेतों में….ग्रामीण महिलाएं कृषि क्षेत्र के विकास में….
दुर्ग । तिजहारिन मन तीजा जाए के समय भाई संग मोटर गाड़ी में दो से अधिक सवारी झन जाहू, यातायात नियम के पालन जरूर करहू …
ग्रामीण महिलाएं कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं….
समानता हासिल करना और महिलाओं को सशक्त बनाना
आज पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार एवं उप पुलिस अधीक्षक iucaw श्रीमती शिल्पा साहू के द्वारा ग्राम ख़परी में कृषि कार्य करती महिलाओं को महिला संबंधी कानून के लिए जागरूक किया गयाl
अपनी सुरक्षा अपनी दैनिक उपयोगी चीजों से कैसे करनी है उसके बारे में बताया गयाl
महिला संबंधी कानून जैसे घरेलू हिंसा अत्याचार अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम , टोनही प्रताड़ना अधिनियम के बारे में बताया गया l
साथ ही साथ महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबर एवं आज के समय में होने वाले साइबर क्राइम एवं उनके संबंध में सावधानी के बारे में बताया गयाl
अभिव्यक्तिऐप के बारे में बताया गया l
अपने फ़ोन में अपने क्षेत्र के थाना का नम्बर अवश्य रखेl
किसी भी मुसीबत में पड़ने पर घबराए नही, अपनी रक्षा अपने दैनिक उपयोगी वास्तुओं से कैसे करे ये बताया गयाl
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





