• Chhattisgarh
  • politics
  • वार्ड नं 32 में लगा शिविर… पार्षद रीता सिंह गेरा ने लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में बताया….

वार्ड नं 32 में लगा शिविर… पार्षद रीता सिंह गेरा ने लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में बताया….

वार्ड नं 32 में लगा शिविर… पार्षद रीता सिंह गेरा ने लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में बताया….

भिलाई । भिलाई नगर निगम की पार्षद व MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने भिलाई के वार्ड 32 स्थित दुर्गा स्कूल के समीप संस्कृत मंच पर निदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मजदूर कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी लेने पहुंचे व निशुल्क मजदूर कार्ड भी बनाया जा रहा है… पार्षद रीता सिंह गिरा ने कहा कि यह शिविर का आयोजन लोगों को शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना । बता दे रीता सिंह गेरा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर लोगों की सेवा कर रही है व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों को मदद भी कर रही है। शिविर में महिलाएं बढ़-चढ़कर पहुंची, मजदूर कार्ड प्रकार उनके चेहरे खिल उठे जिनके पास मजदूर कार्ड नहीं था उन्हें भी पूरी प्रक्रिया बताई गई वह फॉर्म भरकर आवेदन करने को कहा गया जिससे आने वाले दिनों में जल्द से जल्द उनका भी मजदूर कार्ड बन जाए।

ADVERTISEMENT