- Home
- Chhattisgarh
- social news
- सम्भाग आयुक्त श्री पाठक ने कार्यभार संभाला…
सम्भाग आयुक्त श्री पाठक ने कार्यभार संभाला…

सम्भाग आयुक्त श्री पाठक ने कार्यभार संभाला…
दुर्ग । दुर्ग सम्भाग के नव पदस्थ सम्भागआयुक्त जे.पी.पाठक ने आज कमिश्नर कार्यालय दुर्ग में कार्य भार ग्रहण किया। श्री पाठक दुर्ग सम्भाग के दसवें सम्भागआयुक्त होंगे। भारतीय प्रशासनीक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी श्री जे.पी. पाठक जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर रह चुके है। वे राज्य शासन के आवास एवं पर्यावरण, आबकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के सचिव पद को सुशोभित कर चुके हैं। सम्भागआयुक्त श्री पाठक के दुर्ग पहुंचने पर उपायुक्त (राजस्व) अवध राम टंडन और उपायुक्त (विकास) अजय मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्भागआयुक्त का आत्मियता पूर्वक स्वागत किये। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सम्भागआयुक्त श्री पाठक ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। और कर्मचारियों से कार्यों के संबंध में उनसे चर्चा की।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






