- Home
- Chhattisgarh
- crime
- अनियंत्रित होकर चार पहिया गाड़ी शिवनाथ नदी में गिरी….वाहन में ड्राइवर सवार होने की आशंका…. SDRF व दुर्ग पुलिस मौके पर…
अनियंत्रित होकर चार पहिया गाड़ी शिवनाथ नदी में गिरी….वाहन में ड्राइवर सवार होने की आशंका…. SDRF व दुर्ग पुलिस मौके पर…
अनियंत्रित होकर चार पहिया गाड़ी शिवनाथ नदी में गिरी….वाहन में ड्राइवर सवार होने की आशंका…. SDRF व दुर्ग पुलिस मौके पर…
बिग ब्रेकिंग दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी के पुल से एक चार पहिया वाहन नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई बताया जा रहा हैं वाहन राजनांदगांव से दुर्ग जा रही थीं… मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 12 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है… बहरहाल जैसे ही सूचना पुलिस को और एसडीआरएफ को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को निकालने का कार्य किया जा रहा है… गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिरी गाड़ी में कितने लोग बैठे हैं या फिर गाड़ी खाली है या तो वाहन निकालने के बाद ही पता चल पाएगा… एसडीआरएफ की टीम तत्परता से वहां की तलाश में जुटी हुई… जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे….