- Home
- Chhattisgarh
- सुबह सुबह भरभरा कर गिरा पानी की टंकी… महापौर, विधायक पहुंचे घटना स्थल…
सुबह सुबह भरभरा कर गिरा पानी की टंकी… महापौर, विधायक पहुंचे घटना स्थल…

सुबह सुबह भरभरा कर गिरा पानी की टंकी… महापौर, विधायक पहुंचे घटना स्थल…
भिलाई के टाउनशिप के सेक्टर 4 में दो पानी की टंकियां एक साथ ध्वस्त हो गई 50 के दशक में बनी इन पानी की टंकियां को लगातार मरम्मत करके चला जा रहा था और आज सुबह 6 बजे अचानक यह दोनों टंकियां एक साथ गिर गई। टंकी गिरने के बाद मलबा करीब 5 सौ मीटर दूर तक फैल गया और आसपास के लोग काफी दशक में आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की जब पानी की टंकी गिरने के साथ भूकंप जैसी स्थिति सब ने महसूस की।
भिलाई के सेक्टर 4 में ताश के पत्तो की तरह ढही पानी की 2 टंकियां
सुबह 6 बजे टँकी गिरने से लोग आए दहशत में
टंकी थी जर्जर, 60 के दशक में बनी थी।मार्केट तक पहुंचा टंकी का पानी
महापौर विधायक सहित पहुंचे बीएसपी के अधिकारी…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





