- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दुर्ग से अरिवंदर सिंह खुराना की दावेदारी, और भी कई नाम आए सामने…
दुर्ग से अरिवंदर सिंह खुराना की दावेदारी, और भी कई नाम आए सामने…
दुर्ग से अरिवंदर सिंह खुराना की दावेदारी, और भी कई नाम आए सामने
दुर्ग । विधानसभा चुनाव में हर कोई पार्टी के पास अपनी दावेदारी कर रहा है। कांग्रेस में जहां अरूण वोरा की टिकट तय मानी जा रही है, वहीं भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट तैयार हो गई है। इसी कड़ी में समाजसेवी और दुर्ग भाजपा में जिला उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने अपना आवेदन दिया है। सांसद विजय बघेल के करीबी और एंसीलरी उद्योग से जुड़े अरविंदर सिंह खुराना का नाम दुर्ग में काफी जाना पहचाना है। स्टेशन रोड़ स्थित गुरुद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष होने के साथ ही अऱविंदर सिंह खुराना एंसीलरी उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वही शहर के हर सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति और उनके सभी धर्म के लोगों के बीच बेहतर तालमेल उनकी दावेदारी को और भी मजबूत कर रहा है। अरविंदर खुराना उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रहे जब कोविड के दौरान लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान थे। उन्होंने गुरुद्वारे में न सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर का लंगर शुरू किया बल्कि कोविड पीड़ितों के घरों तक लंगर पहुंचाकर उनकी मदद भी की। हालांकि दुर्ग शहर के चुनाव लड़ने वालों में महेश्वरी समाज के चतुर्भुज राठी, कांतिलाल बोथरा, अनुप गटागट, चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी सहित कई नामों की चर्चा भी है।