• Chhattisgarh
  • politics
  • शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं प्लेसमेंट बढ़ाये..कलेक्टर ने की रोजगार अभियान सृजन की समीक्षा…..

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं प्लेसमेंट बढ़ाये..कलेक्टर ने की रोजगार अभियान सृजन की समीक्षा…..

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं प्लेसमेंट बढ़ाये..

कलेक्टर ने की रोजगार अभियान सृजन की समीक्षा…..

दुर्ग । कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शासकीय एवं निजी औद्योगिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोजगार अभियान ’’सृजन’’ अंतर्गत शासकीय एवं निजी औद्योेगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्लेसमेंट सेल एवं प्लेसमेंट गतिविधियों की संस्थावार जानकारी ली। कलेक्टर ने शासकीय पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई प्रशिक्षण संस्थाओं में व्हीटीपी चयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ कराने तथा प्लेसमेंट की साप्ताहिक रिपोर्ट संस्थावार प्रस्तुत करने कहा। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में छह शासकीय आईटीआई है, यहां 4 हजार 14 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा 500 का प्लेसमेंट कराया गया है। इसी प्रकार 21 प्राइवेट आईटीआई में 3 हजार 843 को प्रशिक्षण कर एक हजार 379 को प्लेसमेंट कराया गया है। संजय रूंग्टा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कोहका द्वारा चयनित विभिन्न पन्द्रह प्लेसमेंट कम्पनियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। कलेक्टर श्री मीणा ने जिले के अन्य शासकीय एवं निजी औद्योगिक संस्थाओं को भी प्लेसमेंट कम्पनियों से चर्चा कर संस्थाओं के अधिक से अधिक प्रशिक्षित बच्चों का प्लेसमेंट कराने पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक श्री आर.के. कुर्रे सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT