• Chhattisgarh
  • social news
  • युवा भारती गणेश उत्सव के तत्वाधान मे पहली विशाल कावड़ यात्रा….

युवा भारती गणेश उत्सव के तत्वाधान मे पहली विशाल कावड़ यात्रा….

युवा भारती गणेश उत्सव के तत्वाधान मे पहली विशाल कावड़ यात्रा

भिलाई जामुल। वॉर्ड नंबर 20 ग्राम सुद्दूम मे आज रविवार् को युवा भारती गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान मे शिव मंदिर प्रांगण गांधी चौक से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया । यह कावड़ यात्रा शिव मंदिर से ग्राम के शीतला तालाब के लिए बाजे गाजे तथा झांकी के साथ निकाला गया जिसमे मोहल्ले तथा ग्राम के महिलाओ एवं युवाओ का विशेष योगदान् रहा । समिति के सदस्य देवनारायण, कैलाश, प्रवीण, परमेश्वर, जयंत, बाबूलाल, शुभम, केदार, सोमेश, कोमल, राहुल, मोहित, पुष्पेंद्र, लेखराज, नितिन, रुपेश, यशराज, ऋतिक,विजय, विकास सेन, तथा सभी ग्रामवासी हज़ारो के संख्या मे मौजूद थे ।

ADVERTISEMENT