- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- कसौंधन वैश्य समाज की बागेश्वर पूजा महोत्सव स्वयं के भवन संपन्न कसौंधन वैश्य समाज के बागेश्वर पूजा महोत्सव…
कसौंधन वैश्य समाज की बागेश्वर पूजा महोत्सव स्वयं के भवन संपन्न कसौंधन वैश्य समाज के बागेश्वर पूजा महोत्सव…
भिलाई। कसौंधन वैश्य समाज की बागेश्वर पूजा महोत्सव स्वयं के भवन संपन्न कसौंधन वैश्य समाज के बागेश्वर पूजा महोत्सव समाज की पूजा अपने स्वयं के भवन में होने से समाज में हर्ष व्याप्त हो गया समाज के अध्यक्ष नमित गुप्ता ने बताया कि लगभग 18 वर्षों के प्रयत्न के पश्चात समाज ने अपने स्वयं के भवन में पूजा महोत्सव संपन्न कराया इसके लिए समाज में अनेक नेताओं से संपर्क किया मगर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने पिछले वर्ष सामाजिक कार्यक्रम में समाज से यह वादा किया था कि अगले बागेश्वर पूजा महोत्सव आप अपने खुद के भवन में बनाएंगे और उन्होंने अपना वादा पूर्ण निभाया समाज अपने उन्हें बधाई प्रेषित की। अध्यक्ष नमित गुप्ता ने बताया कि समाज के बैठक हेतु भवन हो जाने से सभी सामाजिक बंधुओं को हर कार्यक्रम करने के लिए अब दूसरे समाज के भवनों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा समाज ने अब अपने दानदाताओं से लगभग 80 कुर्सियां सोफा अलमारी से लेकर सभी बैठक हेतु आवश्यक समान एकत्रित कर लिए हैं सुलभ शौचालय की भी आवश्यकता दो महीना में पूर्ण कर ली जाएगी एवं बोरिंग भी समाज को उपलब्ध करा दी जाएगी।
सामाजिक समागम की बिक्री खुशबू
बागेश्वर पूजा महोत्सव हर्ष उल्लास और भक्ति में माहौल के साथ सामाजिक समागम में इंद्रधनुषी संस्कृति की छटा बिखरी अवसर था कैलाश नगर स्थित बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज के प्रांगण में आयोजित कसौंधन वैश्य समाज के श्री बागेश्वर पूजा महोत्सव पर भगवान बागेश्वर बाबा की मूर्ति स्थापना एवं मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की गई साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कि गई गीत प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता वही चित्रकला के साथ अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारा नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता संरक्षक मोतीलाल गुप्ता जवाहर गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योगेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया भिलाई जिले कसौंधन वैश्य समाज के अध्यक्ष पूर्व शारदा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत 18 वर्षों से बागेश्वर कसौंधन वैश्य समाज निरंतर कार्यक्रम करते आ रहा है मगर समाज के लिए भूमि पहली बार पूजा होने से सामाजिक लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है हमें पहले सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है समाज के कार्यक्रम निश्चित स्थान पर निर्धारित नहीं रहते जिससे हमेशा सामाजिक बंधुओं को असुविधा होती है वर्तमान अध्यक्ष नमित गुप्ता के प्रयास से यह संभव हो पाया कार्यक्रम बैठक निरंतर नहीं हो पाती जिससे अब निरंतर समाज में एकजुटता बढ़ेगी एवं समाज में संवाद बनाए रखने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि कि निश्चित रूप से कसौंधन वैश्य समाज की मांग बहुत पुरानी थी यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और समाज को जो भी आवश्यकता हो उसे राष्ट्रीय कमेटी सहयोग करेंगी कसौंधन वैश्य समाज के संरक्षक संतोष गुप्ता ने कहा कि लगभग हर समाज के पास अपना खुद का भवन है मगर कसौधन वैश्य समाज के भवन ना होना हमारे लिए आत्मग्लानि का विषय था समाज का प्रयास होना चाहिए कसौधन वैश्य समाज विशाल भवन बना कर तैयार करें अन्य समाज के लिए प्रेरणा बनेगा प्रदेश अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने कहा कि अन्य जिलों में भी समाज के भवन लगभग बन चुके हैं केवल भिलाई जिले में ही समाज का भवन उपलब्ध नहीं नहीं था शीघ्र ही यहां पर डोम की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा समाज की महिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण महिलाओं की जागरूकता महिलाओं के समाज के प्रति कार्य करने के लग्न को और बढ़ाया जाएगा समाज में लगभग 51 वृक्ष लगाकर उन्हें ट्री गार्ड से मजबूती से सुरक्षा भी प्रदान की गई राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज को और जागरूक करने पर बल दिया जाय समाज को अखिल भारतीय स्तर पर मजबूत करने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया राजनीतिक क्षेत्र में हो समाज सेवा के क्षेत्र में हो कसौंधन वैश्य समाज को और अपनी भागीदारी बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता बताई। संरक्षक जवाहर गुप्ता ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भूलकर समाज को और संगठित होने की आवश्यकता है समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया दोपहर 2 बजे प्रसाद वितरण किया गया शाम 6 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वैश्य समाज द्वारा आयोजित पूजा में सभी आयु वर्ग के सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया कार्यक्रम में सबसे पहले छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्रेस के साथ ही डांस की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया पुरस्कार वितरित किया गया मचंसंचालन नेहा गुप्ता ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता नेहा गुप्ता अलका गुप्ता नीतू गुप्ता सुनीता गुप्ता भागीदारी प्रमुख रूप से रही। आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष नमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नमित गुप्ता डॉ प्रमोद गुप्ता डॉक्टर प्रफुल्ल गुप्ता रामाधार गुप्ता डॉ प्रशांत गुप्ता डॉ विनोद गुप्ता विजय गुप्ता श्रीमती उमा गुप्ता किशोर गुप्ता रज्जन गुप्ता प्रशांत गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता धनीराम गुप्ता अशोक गुप्ता सुशील सुशील गुप्ता विष्णु दत्त गुप्ता रामदास गुप्ता मन्नू गुप्ता अमित गुप्ता श्रीमती ममता गुप्ता चंद किशोर गुप्ता पूर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता सचिव सुनील गुप्ता कृष्णा गुप्ता सुभाष गुप्ता अनिता गुप्ता डॉक्टर ओपी गुप्ता डॉ अंजू गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता राजेश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता गणेश गुप्ता पूनम चंद गुप्ता श्याम गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता सतीश गुप्ता प्रभा गुप्ता चंद्र किशोर गुप्ता गौरी शंकर गुप्ता रीता गुप्ता अन्नपूर्णा गुप्ता तेज प्रकाश गुप्ता बालचंद गुप्ता लाल चंद गुप्ता अखिलेश गुप्ता विकास गुप्ता उतई मोनू गुप्ता अनिल गुप्ता मूलचंद गुप्ता संदीप गुप्ता प्रकाश गुप्ता पवन गुप्ता राकेश गुप्ता सुशील गुप्ता माया गुप्ता अनिता गुप्ता प्रभा गुप्ता भिलाई 3 सुमित गुप्ता पूजा गुप्ता भव्य गुप्ता निहालचंद गुप्ता राकेश गुप्ता गोलू गुप्ता रज्जन गुप्ता बी एल गुप्ता रखी गुप्ता रानी गुप्ता रूबी गुप्ता सुनील गुप्ता कोहका विष्णुदत गुप्ता शिवदत्त गुप्ता जयदत्त गुप्ता ओमदत्त गुप्ता राजेश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता सैलेश गुप्ता स्टीलकालोनी ज्योति गुप्ता सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।