- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- BTTTA के मुख्य कार्यालय पहुंचे विधायक व महापौर ने किया ध्वजारोहण ध्वजारोहण….
BTTTA के मुख्य कार्यालय पहुंचे विधायक व महापौर ने किया ध्वजारोहण ध्वजारोहण….

BTTTA के मुख्य कार्यालय पहुंचे विधायक व महापौर ने किया ध्वजारोहण ध्वजारोहण….
भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भिलाई नगर में स्थित भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय में विधायक देवेंद्र यादव , भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ फहराया तिरंगा। आज के खास मौके पर पहुंचे एसोसिएशन के कार्यालय सभी लोगों से मुलाकात विधायक ने की । इस दौरान छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल भाटिया, संरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू, छत्तीसगढ़ बलकर संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह, वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर गनी खान, जोगा राव, सोम सिंह सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट बिरादरी से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





