- Home
- Chhattisgarh
- politics
- हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया…जिला मुख्यालय दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण…
हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया…जिला मुख्यालय दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण…
हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया…
जिला मुख्यालय दुर्ग में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग । दुर्ग जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आज 77वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया और समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।