- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- खुले आसमान के नीचे नेता प्रतिपक्ष का खुला कार्यालय…. प्रकृति के बीच बैठ अब जनता की सुनेंगे समस्या….
खुले आसमान के नीचे नेता प्रतिपक्ष का खुला कार्यालय…. प्रकृति के बीच बैठ अब जनता की सुनेंगे समस्या….
खुले आसमान के नीचे नेता प्रतिपक्ष का खुला कार्यालय…. प्रकृति के बीच बैठ अब जनता की सुनेंगे समस्या….
भिलाई । नगर निगम भिलाई नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष कार्यालय का किया शुभारंभ…. दरअसल बात नेता प्रतिपक्ष के ऑफिस की है विगत कई वर्षों से भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए बाकायदा चैंबर की व्यवस्था हो रही थी पर 2021 नगर निगम भिलाई चुनाव के बाद से नगर निगम भिलाई में कोई कार्यालय नहीं दिया गया जिससे नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने लगातार भिलाई नगर निगम के कमिश्नर को अपने ऑफिस के लिए पत्र देकर गुहार लगाई की जनता के कार्यों को करने के लिए ऑफिस दिया जाए। पर आज तक ऑफिस नहीं मिल पाया जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने खुले आसमान के नीचे प्रकृति के बीच में अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी कार्यालय शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष से मिलने व शिकायतों के निराकरण को लेकर लगातार आम जनता का आना व जाना लगा है। भिलाई निगम के कैंटीन के ठीक सामने अपने कार्यालय का शुभारंभ कर बैठ गए…..