- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात….
स्टेटकॉन 2023 एवं सम्मान समारोह में किया आमंत्रित
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम यहां उनके निवास कार्यालय में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा 21 अगस्त को एक निजी होटल में आयोजित स्टेटकॉन 2023 एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय रहेजा ने बताया की मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के रियल स्टेट सेक्टर में पिछले लगभग 5 वर्षों में अच्छी प्रगति हुई है। शासन प्रशासन के सहयोग से इस सेक्टर में आशातीत प्रगति होने के साथ ही रोजगार भी बढ़े हैं। उन्होंने बताया की इस स्टेटकॉन में प्रदेश के सभी रियल स्टेट डेवलपर उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर क्रेडाई के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट श्री आनंद सिंघानिया और क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सदस्यगण श्री विजय नथनानी, श्री रवि फतनानी एवं श्री मृणाल गोलछा मौजूद थे।