- Home
- Chhattisgarh
- crime
- health
- आईजी के गनमैन के बच्चे को सांप ने डसा… उपचार जारी….
आईजी के गनमैन के बच्चे को सांप ने डसा… उपचार जारी….

आईजी के गनमैन के बच्चे को सांप ने डसा… उपचार जारी….
दुर्ग ब्रेकिंग। दुर्ग रेंज आइजी बद्रीनारायण मीणा के गनमेन के बच्चे को रिसाली स्थित आवास में आज जहरीले साप ने काट लिया जानकारी के मुताबिक तत्काल उस बच्चे को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में ले जया गया… जहा उपचार जारी है । परिजनों ने बताया अभी बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। वही आपको बता दे बरसात के मौसम में जिले में लगातार सर्पदंश का मामला मिल रहा है… अभी जुनवानी में एक युवक की मौत सर्पदंश की वजह से हो गया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





