• Chhattisgarh
  • CSPDCL
  • विद्युत विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई…

विद्युत विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई…

विद्युत विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई…


दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यरत मुख्य सुरक्षा सैनिक श्री हीर राज साहू केे सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री सलिल कुमार खरे द्वारा श्री साहू को शॉल-श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने कहा कि मृदुभाषी, सहज एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी श्री साहू अपने 36 वर्षो की सेवाकाल की अवधि में बिजली कंपनी में अपने कार्य के प्रति सजग एवं तत्पर रहे। उन्होंने जीवन के नये अध्याय की शुरुआत के लिए श्री साहू को शुभकामनाएं दी। श्री एच.के.मेश्राम एवं श्री सलिल खरे सहित उपस्थित सहयोगियांे ने भी श्री साहू की व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त हो रहे श्री साहू ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
दुर्ग रीजन के अन्य कार्यालयोें से भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। कार्यपालन यंत्री शहर संभाग दुर्ग से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री राजेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, कार्यपालन यंत्री शहर पूर्व संभाग भिलाई से परिचारक श्रेणी एक लाइन श्री प्रीतम एवं जुनियर सुपरवाईजर टेस्टिंग श्री खिलावन सिंह चन्द्राकर तथा कार्यपालन यंत्री संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा से श्री रमन दास वैष्णव सेवानिवृत्त हुए। इन्हें भी संबंधित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनुसुईया ठाकुर, सर्वश्री एन.ए.कुरैशी, सुधीर ताम्रकार, माया चन्द्राकर, रशिम शर्मा सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री दीपक कुमार डूम्भरे एवं आभार प्रदर्शन श्री बी.एस.राजपूत द्वारा किया गया।

ADVERTISEMENT