- Home
- Chhattisgarh
- social news
- खारुन से शिवनाथ 33 किलोमीटर तक गूंजती रही बोल बम के जयकारे, शिवनाथ कांवड़ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु…
खारुन से शिवनाथ 33 किलोमीटर तक गूंजती रही बोल बम के जयकारे, शिवनाथ कांवड़ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु…
खारुन से शिवनाथ 33 किलोमीटर तक गूंजती रही बोल बम के जयकारे, शिवनाथ कांवड़ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
शिवनाथ गंगा महाआरती में शामिल होकर मंत्रमुग्ध हुए भक्तगण
भिलाई । शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति एवं सर्व हिन्दू समाज भिलाई – 3 द्वारा सनातन संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ दिव्य शिवनाथ कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। शिवनाथ कावड़ यात्रा के सदस्य एवं भक्तगण कुम्हारी टोलनाका खारुन नदी से बोल बम के जयघोष के साथ जल लेकर 33 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शिवनाथ नदी तट दुर्ग पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक किए। खारुन नदी तट पर आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रमुख बिसरा राम यादव जी, हनुमान मंदिर चरोदा के पुजारी एवं समाज प्रमुखों ने यात्रा को भगवाध्वज दिखाकर रवाना किया। शिवनाथ नदी तट में समिति द्वारा बनारस की तर्ज पर शिवनाथ गंगा महा आरती का आयोजन किया गया। आस्था के इस केंद्र में दूर दूर से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मईया और हर-हर महादेव की जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं शिवनाथ कांवड़ यात्रा प्रमुख उपकार चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी यह यात्रा सनातन संस्कृति की रक्षा के संकल्प को लेकर आयोजित की गई है। यह 33 किलोमीटर की लंबी कांवड़ यात्रा अपने आप में एक स्वर्णिम और ऐतिहासिक है। इस कांवड़ यात्रा में जिलाभर के श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ खारुन नदी से जल लेकर नई ऊर्जा, उमंग एवं उत्साह के साथ यात्रा कर शिवनाथ नदी तट पहुंचे। कावंड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया। जगह-जगह बोल के जयकारों से शिवनाथ कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया। यह यात्रा बाबा महादेव की कृपा से सार्थक एवं ऐतिहासिक रही है। यात्रा प्रमुख उपकार चंद्राकर ने आगे कहा कि बाबा महादेव की कृपा से कांवड़ यात्रा एवं शिवनाथ गंगा महाआरती का आयोजन सफल हुआ। सफल आयोजन के लिए मैं समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले, जगह-जगह स्वागत करने वाले विभिन्न संगठन, संस्था एवं समाजजनों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
कांवड़ यात्रा एवं गंगा आरती में प्रमुख रूप से कांतिलाल बोथरा, अनूप गटागट, शिरीष अग्रवाल, मनीष पांडेय, पप्पू चंद्राकर, सुरेंद्र साहू, विपिन चंद्राकर, वरुण यादव, तेजस पाल, उदय भास्कर, अजय विक्की अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रूपेंद्र यादव, खिलावन, महेंद्र साहू, हर्षित साहू, रोहित चौधरी, गुड्डू भारती, नितेश शर्मा, दीप पटेल, पुष्पराज सिंह, अनिल बिनिया, अखिल वर्मा, टीम शिवनाथ महोत्सव के सदस्य सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।
शिवनाथ कांवड़ यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शिवनाथ कांवड़ यात्रा का स्वागत सांसद विजय बघेल, कांतिलाल बोथरा, अनूप गटागट एवं साथी द्वारा गंजपारा, बस स्टैंड दुर्ग में भाजयुमो द्वारा, साईंस कॉलेज में यादव समाज द्वारा, कुम्हारी में अश्वनी साहू एवं साथियों द्वारा, खारुन ग्रीन्स में तृप्ती चंद्राकर द्वारा, चरोदा में पार्षद निशा राजेश यादव द्वारा, चरोदा रेल नगर में सुब्रतो दास एवं साथीयों द्वारा, सिरसा गेट में समाजसेवियों द्वारा, राम मंदिर में भाजपा चरोदा मंडल द्वारा, डबरा पारा चौक पार्षद तुलसी ध्रुव द्वारा, पावर हाउस चौक राजेश चौधरी, मनीष अग्रवाल साथियों द्वारा, राज राजेश्वरी मंदिर में अजय पांडेय एवं भाजयुमो द्वारा, महाराणा प्रताप भवन में रोहन सिंह, राहुल भोसले द्वारा सहित जगह-जगह कावंड़ यात्रा का स्वागत समाजसेवियों, संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा किया गया।