- Home
- business
- Chhattisgarh
- politics
- नंदकुमार साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भिलाई, उद्योगपतियो से की मुलाकात….
नंदकुमार साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भिलाई, उद्योगपतियो से की मुलाकात….
भिलाई। उद्योग आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर दुर्ग-भिलाई पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस दुर्ग में अधिकारियों से मुलाकात कर औद्योगिक गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश की इस दौरान उद्योग विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वही भिलाई के हाथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क में स्थित एक निजी उद्योग पहुंचे जहां पर दो दर्जन से ज्यादा उद्योगपतियों से मुलाकात की । वही एक-एक कर उद्योगपतियों ने अपनी समस्या राज्य मंत्री को बताई मंत्री ने भी आश्वासन दिया कि इस तमाम विषयों को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी। इस आधे घंटे की मुलाकात से उद्योगपतियों में खुशी के लहर दिखाई दे रहा है।