• Chhattisgarh
  • politics
  • हिंदू संगठन से जुड़े लोग कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे छावनी थाना…

हिंदू संगठन से जुड़े लोग कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे छावनी थाना…

हिंदू संगठन से जुड़े लोग कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे छावनी थाना…

भिलाई । बेहतर संवाद। शहर में पोस्टर बैनर हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच सर्कुलर मार्केट के झंड़े, बैनर, तोरण, पोस्टर उतारने को लेकर उस वक्त बवाल हो गया। जब यहां निगम के सफाई कर्मियों ने बजरंगबली के फोटो वाले झंडे गंदी गाड़ियों में रख दिए। जब इसे हिन्दूवादी संगठन के सद्स्यों ने देखा तो वे भड़क गए। जिसके बाद वे सभी छावनी थाने का घेराव कर सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। संगठन के छोटेलाल चौधरी ने कहा कि उन्होंने गंदे कचरा रिक्शे से सारी धार्मिक सामग्री निकालकर सम्मान के साथ विसर्जन करने के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था वाली सामग्री को हटाने के लिए निगम को अलग व्यवस्था करनी चाहिए। संगठन से जुड़े लोगों में थाना प्रभारी को आवेदन दिया व कार्यवाही की मांग की।

ADVERTISEMENT