शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न…

शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
दुर्ग । कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठानों के पदाधिकारियों के साथ शान्ति समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होनें कहा समस्त धार्मिक उत्सव में किसी भी प्रकार की वाद- विवाद न हो जिससे आम नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो। उन्होनें नागरिकों से अपील की धार्मिक उत्सव के दौरान शहर में जगह जगह धार्मिक झण्डे जो लगाये जाते है उन झण्डों को समय निर्धारित कर नियत समय में निकाल लिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक उत्सव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होना चाहिये। सभी धर्म के प्रमुख उत्सव को शान्ति पूर्वक मनाये धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने कहा कि झण्डे का निरादार नहीं होना चाहिये। जुलूस के दौरान हथियारों का इस्तेमाल न हो।
बैठक समाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT