• Chhattisgarh
  • politics
  • सात वार्डों में 1 करोड़ से होगा विकास, गृहमंत्री ने किया भूमिपूजन….सड़क किनारे बनेगा पाॅथवे, सीसी रोड और नाली भी….

सात वार्डों में 1 करोड़ से होगा विकास, गृहमंत्री ने किया भूमिपूजन….सड़क किनारे बनेगा पाॅथवे, सीसी रोड और नाली भी….

सात वार्डों में 1 करोड़ से होगा विकास, गृहमंत्री ने किया भूमिपूजन….

सड़क किनारे बनेगा पाॅथवे, सीसी रोड और नाली भी….

रिसाली। दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के लोक निर्माण, गृह व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को 1 करोड़ 12 लाख 77 हजार का भूमिपूजन किया। नगर पालिक निगम रिसाली के सात अलग-अलग वार्डों में विकास के लिए पूजा अर्चना कर शिला लेख का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से चर्चा भी की।

भूमिपूजन करने मंत्री सबसे पहले रूआबांधा गांधी चौक पहुंचे। जहां नाली व सड़क सीमंेटीकरण करने भूमिपूजन किया। इसी तरह रूआबांधा दक्षिण, रूआबांधा पूर्व, एचएससीएल कालोनी रूआबांधा, रूआबांधा सेक्टर, रिसाली सेक्टर पूर्व व रिसाली सेक्टर पश्चिम में भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, महापौर परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, पार्षद विनय नेताम, रेखा देवी, सारिका साहू, डाॅ. सीमा साहू, जमुना ठाकुर, डोमन बारले, टीकम साहू, ममता यादव, माया यादव, शीला नारखेड़े, संजू नेताम,  एल्डरमेन संध्या वर्मा, शिशिर साहू, मो. निजाम आदि उपस्थित थे।

आज यहां होगा भूमिपूजन
मंत्री ताम्रध्वज साहू शाम 5 बजे वार्ड 11 एच पाॅकेट हनुमान मंदिर के पास, 5ः25 बजे वार्ड 12 एल पाॅकेट ब्लाॅक नं 11 के सामने, 5ः50 बजे वार्ड 13 एवं वार्ड 14 राधा कृष्णा मंदिर के पास, 6ः15 बजे वार्ड 09 छोटा दशहरा मैदान के सामने और शाम 6ः45 बजे वार्ड 10 एकता मंच के सामने आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस कार्य के लिए तोड़ा नारियल
वार्ड 02 आर.सीसी नाली एवं सीसी रोड 13.99 लाख, वार्ड 3 सीसी रोड 13.99 लाख, वार्ड 04 नाली एवं सीसी रोड 14 लाख, सीसी रोड 14 लाख, वार्ड 5 नाली 14.27 लाख, वार्ड 6 पाॅथवे निर्माण 11.23 लाख, नाली निर्माण 3.05 लाख, वार्ड 7 पुलिया, नाली निर्माण, सिमेंटीकरण 14.25 लाख, वार्ड 08 में स्ट्राम वाॅटर डेªेन 9.97 एवं पाॅथवे निर्माण 4.02 लाख।

गृहमंत्री कार्यक्रम के दौरान जोहार चौक  रिसाली में रूके। यहां पर उन्हांेने  सौंदर्यीकरण करने दिशा निर्देश दिए। भूमिपूजन के बाद गृहमंत्री वार्ड 19 विजय चौक पहंुचे। इस वार्ड में निगम द्वारा तालाब निर्माण कराया जा रहा है। मंत्री ने कार्य का अवलोकन करते हुए निगम आयुक्त आशीष देवांगन को तालाब सौंदर्यीकरण करने निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री बैकुंठ धाम मंदिर पहुंचे,और पार्षद _ एल्डरमेन व नागरिकों से चर्चा की।

ADVERTISEMENT