• Chhattisgarh
  • social news
  • सभी वार्ड पार्षदों तक पहुँचेगी आर्टकॉम की टीम : निशु पाण्डेय

सभी वार्ड पार्षदों तक पहुँचेगी आर्टकॉम की टीम : निशु पाण्डेय

सभी वार्ड पार्षदों तक पहुँचेगी आर्टकॉम की टीम : निशु पाण्डेय

भिलाई । छत्तीसगढ़ की पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था आर्टकॉम का अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” आज वार्ड 42 खुर्सीपार
पहुँचा ,आज वार्ड पार्षद विनोद सिंह जी के नेतृत्व में आर्टकॉम से सदस्यों ने वृहद वृक्षारोपण किया l
संस्था संचालक  निशु पाण्डेय ने बताया कि आज
हमने खुर्सीपार के सैकड़ों निवासियों के साथ पौधों का रोपण
किया , इसके पश्चात  पाण्डेय ने वार्ड पार्षद विनोद सिंह व वहाँ से स्थानीय निवासियों को अपने वार्ड में 1000 पौधें
लगाने का व घर घर पहुचाने का प्रण दिलाया जिससे खुर्सीपार को सेक्टर जैसे बनाया जा सके इसे वार्ड पार्षद ने सहर्ष स्वीकार किया l इस अवसर पर खुर्सीपार क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण पुरुष ,महिलाएं व युवा वर्ग वृहद संख्या में पौधें रोपण हेतु उपस्थित थे वार्ड नंबर 42 गौतम नगर  से पार्षद विनोद सिंह, प्रकाश यादव, शेखर ,  हैप्पी सिंह ,आजाद ,गिरी साहू , वीनू कंचन, अकाश , रामप्रसाद ,सिद्धू अन्य गणमान्य नागरिक
उपस्थित थे l इस वृहद वृक्षारोपण में आर्टकॉम के सदस्यगण पाजी करमजीत सिंह , डॉ रमेश श्रीवास्तव , अमिताभ भट्टाचार्य गुरनाम सिंह ,संजय तिवारी , डॉ प्रदीप चौधरी,श्रीनिवास मिश्रा , बंटी नाहर , श्री राम ,भास्कर तिवारी ,शारदा गुप्ता , मदन सेन , पारस जंघेल, विजय गुप्ता ,लखविंदर सिंह ,विजय चौधरी , जीवन शर्मा , सुदेश , राकेश अग्रवाल ,चट्टान सिंग , निशु कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे l

ADVERTISEMENT