• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • एक हफ्ते मे व्यवस्था नहीं सुधरी तो उतरेंगे सड़क पर – अचल भाटिया

एक हफ्ते मे व्यवस्था नहीं सुधरी तो उतरेंगे सड़क पर – अचल भाटिया

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज शाम भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के पास एकत्रित होकर अपनी नाराजगी जाहिर की दरअसल एसोसिएशन के संरक्षक अचल सिंह भाटिया ने बताया कि एक समय जब प्लांट के एक गेट से ट्रांसपोर्टरों की तकरीबन 100 गाड़ियां आया जाया करती थीं और आज तकरीबन 300 से ज्यादा गाड़ियां हर दिन आया जाया करती है जो व्यवस्था पहले थी आज भी वही व्यवस्था है। जिससे आए दिन ट्रांसपोर्टरों के ड्राइवरों का विवाद दूसरे ट्रांसपोर्टरों के ड्राईवर साथ होता है किसी की गाड़ी आगे तो किसी की गाड़ी पीछे के चक्कर में गाड़ियों पर छोटी-मोटी टक्करे भी हो जाया करती है जिस पर विवाद की स्थिति आए दिन निर्मित हुआ करती है। वही आगे अचल सिंह भाटिया ने कहा कि आज हम सब एकत्रित हुए हैं बोरिया गेट पर। प्रबंधन से एक हफ्ता पहले पत्र के माध्यम से हमारी बातचीत हुई थी कि हमें व्यवस्था दिया जाए जिससे गाड़ियां आसानी से प्लांट के अंदर जा सके व निकल सके व ड्राइवरों को भी सही समय मिल सके प्लांट आने जाने का पर प्लांट की तरफ से अब तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं हो सका । गाड़ियां आपस में टकराने के डर से ड्राइवर गाड़ियों को बोरिया गेट के समीप खड़े कर वापस लौट गए जिससे ट्रांसपोर्टरों को भी नुकसान हो रहा है। वही अचल भाटिया ने आगे कहा कि एक हफ्ते के अंदर स्थिति नहीं सुधरेगी तो ट्रांसपोर्टर करेंगे आंदोलन….. इस दौरान मलकीत सिंह,निर्मल सिंह, जोगाराव, संदीप सिंह, आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे

ADVERTISEMENT