- Home
- Chhattisgarh
- social news
- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया समितियों का निरीक्षण….
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया समितियों का निरीक्षण….
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया समितियों का निरीक्षण….
दुर्ग । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने सेवा सहकारी समिति चंदखुरी, अण्डा, सिर्री, गाड़ाडीह, मर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समितियों में चल रहे ऋण वितरण, खाद वितरण एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरण की समीक्षा की। उन्होंने समितियों में उपस्थित कृषकों से बातचीत की एवं पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। कृषकों द्वारा समितियों के कामकाज से संतुष्टि जाहिर की गई एवं बताया कि उनके सभी कार्य समय पर हो रहे है। अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के लाभ एवं रासायनिक खाद की नुकसान को बताते हुए अधिक से अधिक वर्मी खाद वितरण एवं उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कालातीत ऋणों की वसूली हेतु विशेष प्रयास करने समिति प्रबंधको को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चंदखुरी समिति के प्राधिकृत अधिकारी खिलेन्द्र निर्मलकर, कोलिहापुरी के प्राधिकृत अधिकारी गुहाराम देशमुख, समिति सिर्री के प्राधिकृत अधिकारी युवराज सिंह चन्द्राकर, समिति गाड़ाडीह के प्राधिकृत जगन्नाथ देवांगन मर्रा एवं समिति प्रबंधक बीरेंद्र यदु उपस्थित थे।
इसी बीच बैंक शाखा अण्डा का निरीक्षण किया एवं बैंकिंग लेन-देन से संबंधित जानकारी ली। शाखा निरीक्षण के दौरान अमानतदारों एवं कृषकों से पूछा कि बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है। शाखा के अमानत एवं ऋणों की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में वृद्धि करने, खातेदारों की संख्या बढ़ाने तथा कृषि ऋण के अलावा गैर कृषि ऋणों का अधिक से अधिक वितरण करने श्री ताराचंद पाटिल शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया। बैंक के मुखिया को अपने समक्ष पाकर किसानों ने खुशी जाहिर की।