- Home
- Chhattisgarh
- भाजपा नेता अतुल मिले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी से….
भाजपा नेता अतुल मिले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी से….

भाजपा नेता अतुल मिले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी से….
दिल्ली । भाजपा नेता अतुल पर्वत नई दिल्ली पहुँच छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व राजस्थान राज्य से राज्य सभा के सांसद Om Prakash Mathur से सौजन्य मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया, साथ ही Bjp Chhattisgarh प्रदेश के आगामी विधानसभा के लिए चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर उन्हें नये दायित्व की प्राप्ति पर बधाई शुभकामनाएँ दीं। वही अतुल ने कहा श्री माथुर जी आपके मार्गदर्शन में हम भाजपा की विकास नीति को जन-जन तक पहुँचाने में अवश्य सफल होंगे। एक बार पुनः आपका धन्यवाद जो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आपने समय दिया ।।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





