- Home
- Chhattisgarh
- 200 पुलिस जवानों के साथ कैंप एरिया में निकला फ्लैग मार्च…IPS,ASP,CSP मौजूद….
200 पुलिस जवानों के साथ कैंप एरिया में निकला फ्लैग मार्च…IPS,ASP,CSP मौजूद….
200 पुलिस जवानों के साथ कैंप एरिया में निकला फ्लैग मार्च… एसपी
भिलाई:– छावनी क्षेत्र में बढ़ते तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए आज दुर्ग के आला अधिकारियों ने 200 पुलिसकर्मियों के साथ छावनी कैंप 2 भिलाई में फ्लैग मार्च किया वहीं लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है वास्तव में बीती रात शारदा पारा चौक स्थित हनुमान मंदिर में हुए तोड़फोड़ से हिंदू संगठन काफी नाराज है, और संगठन लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है संगठन के प्रतिनिधियों का कहना है कि लगातार इस तरीके की घटना हो रही है जिससे हिंदू समाज काफी आहत है पुलिस नाम मात्र कार्रवाई कर रही है बाकी समझाइश का दौर ही चल रहा है